मुंगेर, जनवरी 23 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, मुंगेर के तत्वावधान में कोतवाली थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी राकेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, मुंगेर के आगमन पर उन्हें परेड कर सलामी दी गई, जिसके उपरांत थाना परिसर एवं अभिलेखों का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों द्वारा जमानतीय एवं अजमानतीय वारंट, सम्मन, इश्तेहार, कुर्की पंजी, स्पष्टीकरण पंजी, लोक शिकायत पंजी, ग्राम अपराध पंजी सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया। इसमें अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक पाया गया। मौके पर उन्होंने लंबित वारंट, इश्तेहार, कुर्की एवं लोक शिकायत आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। वहीं, पुलिस अधीक्षक द्वारा सीसीटीएनएस के अंतर्गत एफआईआर की रियल टाइ...