बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- डीआईजी कलानिधि नैथानी के हड़काने के बाद नगर क्षेत्र के एक गांव में महिला से गैंगरेप की घटना के मामले में पुलिस ने फरार दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पूर्व में जेल भेज दिया था। जिसके बाद पीड़िता ने डीआईजी से खुर्जा नगर थाने के निरीक्षण के दौरान आपबीती सुनाई थी। अब पुलिस ने फरार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। एसपी देहात डा. तेजवीर सिंह ने बताया कि एक गांव निवासी महिला ने छह लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को जेल भेज दिया था। वहीं दो आरोपी फरार थे। जिससे नाराज पीड़िता ने कोतवाली खुर्जा नगर का निरीक्षण करने आए डीआईजी की गाड़ी को रोककर अपनी आपबीती सुनाई थी। जिसमें फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार...