मऊ, जनवरी 15 -- पूराघाट/घोसी (मऊ)। कोपागंज थाना क्षेत्र के टड़ियांव खाद गोदाम के पास तीन दिन पूर्व आभूषण कारोबारी से लाखों के लूट के मामले में डीआईजी सुनील सिंह के निर्देश के बाद जांच प्रक्रिया तेज हो गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से लुटेरों की शिनाख्त में पुलिस टीम जुटी हुई है। हालांकि, मामले में आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर गुरुवार को भी पुलिस टीम कड़ी पूछताछ में जुटी रही। संदिग्धों से पूछताछ के दौरान पुलिस टीम को अहम सुराग हाथ लगे हैं। कोपागंज नगर पंचायत के मोहल्ला चंदनपुरा निवासी सर्राफा कारोबारी जितेन्द्र वर्मा का पिढ़वल मोड़ के पास आभूषण की दुकान है। नित्य की भांति तीन दिन पूर्व मंगलवार की देर शाम को दुकान बंद करके अपने साथी कारोबारी के साथ वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान घोसी और कोपागंज थाना क्षेत्र की सीमा टड़ियांव खाद गोदाम क...