मेरठ, सितम्बर 2 -- डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने पुलिस लाइन में सोमवार को निरीक्षण किया। इस दौरान जर्जर चिन्हित मकानों का भी निरीक्षण किया। वहीं, हाल ही में ट्रांसफर होकर जिले से बाहर गए पुलिसकर्मियों के मकानों को तुरंत खाली कराने और इन मकानों को जिले में रह रहे पुलिसकर्मियों को आवंटित करने का आदेश दिया गया है। ------------------------- पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ एक कमेटी बनाई गई है, जो पुलिस लाइन के क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे कर रही है। 15 लोगों के मकान क्षतिग्रस्त मिलने पर नए आवास दिए गए हैं। कुल मिलाकर 40 लोगों को सोमवार को ही मकान आवंटित कर दिए गए हैं। कुछ मकानों की मरम्मत के आदेश दिया गया है। -डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी मेरठ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...