प्रयागराज, सितम्बर 22 -- जगत तारन गोल्डेन जुबली स्कूल के शिक्षकों ने प्रधानाचार्य सुष्मिता कानूनगो पर मानसिक उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह से शिकायत की। मांग की कि विद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कराकर कठोर कार्रवाई की जाए। डीआईओएस को बताया कि तीन दिसंबर 2024 को उन्होंने प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन उस पर आज तक कुछ नहीं हुआ। इस बीच सीबीएसई शिक्षक कल्याण समिति ने भी शिक्षकों का समर्थन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...