मेरठ, जुलाई 20 -- जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ राजेश कुमार को उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा (डीडीआर) पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई है। इस उपलब्धि पर शनिवार को भी बधाईयों का सिलसिला जारी रहा। मौके पर राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष, शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल सिंह व प्रभु दयाल बाल्मीकि (पूर्व विधायक हस्तिनापुर पूर्व मंत्री), पूर्व जिला मंत्री ओमवीर सिंह नागर, मयंक चौधरी ने डीआईओएस कार्यालय पहुंचकर उन्हें बधाई दी। वहीं डीआईओएस राजेश कुमार का कहना है कि अभी केवल पदोन्नति होने की जानकारी मिली है। बाकी किस जगह पर तैनाती होगी। यह जानकारी में नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...