रामपुर, जनवरी 12 -- कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत अपार कार्ड बनाने को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक की सख्ती बढ़ती जा रही है। वहीं कम अपार आईडी बनाने वाले 95 स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने को निर्देशित किया है। कक्षा एक से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का विवरण आटोमेटिक परमानेट अकेडमी एकाउंट रजिस्ट्री (अपार) पर दर्ज किया जा रहा है। रामपुर में 146091 बच्चों की अपार कार्ड बनने है। जिसमें से अभी तक 102500 कार्ड बनाए जा चुके है। जबकि,644 एप्रूव्ड होने के इंतजार में है।वहीं, जिले में 42462 कार्ड बनने बाकी रह गए है। इन बाकी कार्ड बनाने में जिले के 95 स्कूलों अपने लक्ष्य से काफी पीछे है। इन सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें एक सप्ताह के अंदर कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए है। एक सप्ता...