मिर्जापुर, सितम्बर 2 -- मिर्जापुर,संवाददाता। आदर्श इंटर कॉलेज बिसुन्दरपुर पुर के शिक्षकों कर्मचारियों के वेतन भुगतान करने के जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम के आश्वासन पर डीआईओएस कार्यालय पर चल रहा क्रमिक अनशन सोमवार की देर शाम को शिक्षकों ने स्थगित कर दिया। डीआईओएस ने आश्वासन दिया है कि शिक्षकों के खाते में वेतन की धनराशि जल्द भेज दी जाएगी। इस दौरान शिक्षकों ने जिले के लगभग 20 विद्यालयों को अभी तक फॉर्म 16 उपलब्ध नहीं कराये पर आपत्ति जताई है। शिक्षक संघ पांडेय गुट के जिला अध्यक्ष डॉ रवि शंकर ओझा ने बताया कि बिसुंदरपुर के शिक्षकों के खाते में मंलवार को वेतन न हीं पहुंचने पर बिसुन्दरपुर इंटर कॉलेज की इकाई बुधवार से पुन:अनशन एवं धरना प्रदर्शन करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...