औरंगाबाद, अगस्त 26 -- ओबरा प्रखंड के डिहरा पंचायत के मुखिया एवं लबदना निवासी मनोज कुमार सिंह का मंगलवार को पटना के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पूर्व में उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था। उनके निधन से पूरे पंचायत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मुखिया अपने पीछे पुत्र सिद्धार्थ भारद्वाज समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। निधन की सूचना मिलते ही लोगों का तांता उनके घर पर उमड़ पड़ा। ग्रामीणों ने उन्हें पंचायत के विकास के लिए हमेशा समर्पित नेता बताया। मुखिया संघ के अध्यक्ष उदय नारायण सिंह, खुदवां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आलोक कुमार मुन्ना और करसाव पंचायत के मुखिया तूफैल अंसारी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन संघ के लिए एक बड़ी क्षति है। वे एक कर्मयोगी और मुखर व्यक्तित्व के धनी थे।...