आजमगढ़, जून 19 -- बूढ़नपुर, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील बार एसोसिएशन के वकीलों ने अमर्यादित टिप्पणी करने पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के मंत्री रणधीर सिंह के खिलाफ बुधवार को निंदा प्रस्ताव लाया। इसके साथ ही उन्होंने डिस्ट्रिक्ट बार के मंत्री के विरुद्ध प्रदर्शन किया। बूढ़नपुर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को संघ के सभागार में बैठक की गई। इसमें तहसील के वकीलों ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के मंत्री के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया। इसके बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के मंत्री द्वारा बूढ़नपुर तहसील के अधिवक्ताओं के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया। इससे अधिवक्ता क्षुब्ध हैं। तहसील बार के मंत्री रामहित शर्मा ने कहा कि...