उन्नाव, जनवरी 11 -- उन्नाव। रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने क्लब की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होने मूकबधीर विद्यालय का निरीक्षण किया। इसके अलावा संस्था के अन्य कामों को भी जाना। रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजन विद्यार्थी बरेली से सिविल लाइन स्थित मूकबधीर स्कूल पहुंचे। यहां उन्होने विद्यालय को 25 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की। पूर्व गवर्नर दिनेश चंद्र शुक्ल ने सर्दी से बचाव के लिए आधा सैकड़ा कंबल बांटे और विद्यालय के कार्यों की सराहना की। इसके बाद विद्यार्थी महात्मा गांधी पुस्तकालय पहुंचे। इस मौके पर प्रमेंद्र सिंह, डॉ सत्येंद्र सिंह, पवन निगम, डॉ आहुति आहूजा, संजय श्रीवास्तव, रिजवान, राहुल द्विवेदी, डॉ मनोज श्रीवास्तव, पंकज सेठ, डॉ शैलेन्द्र सिंह, निम्मी अरोरा, सतविंदर सिंह अरोरा, के द्वारा क्लब की सदस्यता ग्रहण कराई गई...