भदोही, नवम्बर 18 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) शैलेष कुमार मंगलवार को कलक्ट्रेट स्थित डिस्ट्रिक्ट कॉन्ट्रैक्ट सेंटर हेल्प लाइन का औचक निरीक्षण किए। किया। हेल्पलाइन डेस्क पर उपस्थित कार्मिको से रजिस्टर पंजिका का अवलोकन कर जानकारी लेते हुए मतदाताओं द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण विषयक सूचनाओं के विषय में जानकारी ली गई। इस दौरान डीईओ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम चार नवंबर से चल रहा है जो सात फरवरी तक संचालित रहेगा। इस अवधि में सभी पात्र नागरिकों को अपने नाम जोड़े जाने, संशोधन, विलोपन एवं पता परिवर्तन आदि के लिए अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस विशेष अभियान में पात्र नागरिक ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से अपने आवेदन प्...