गोरखपुर, जुलाई 8 -- चौरीचौरा (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। पंजाब के शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया की संपत्ति की जांच में आई पंजाब विजिलेंस टीम ने तीसरे दिन भी सरैया डिस्टिलरी के लेखा विभाग में रिकॉर्ड खंगाले। अभी तक की स्थिति के मुताबिक टीम की जांच-पड़ताल दो दिन और चल सकती है। टीम ने इस दौरान दस्तावेजों की फोटो कॉपी भी कराई। सोमवार की सुबह 11 बजे पंजाब की टीम सरैया डिस्टिलरी में पहुंची। करीब आठ घंटे यानी देर शाम 7 बजे तक टीम फाइलों को खंगालती रही। जिस रिकॉर्ड की जरूरत महसूस हुई, उसे अलग करके टीम ने उसकी फोटो कॉपी कराई है। सूत्रों के मुताबिक टीम लगभग दस वर्ष के लेखा-जोखा का रिकॉर्ड देख रही है। पंजाब के पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया से जुड़ी आय से अधिक संपत्ति के सबूत डिस्टिलरी से खंगाला जा रहा...