बस्ती, दिसम्बर 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। 220 केवी सब-स्टेशन गिदही के ब्रेकर में तकनीकी खराबी आने के कारण गुरुवार सुबह शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई। सुबह लगभग छह बजे अमहट और बड़ेबन सब-स्टेशन की आपूर्ति ठप होने से करीब 6,000 घरों में अंधेरा छा गया। बिजली आपूर्ति नहीं होने से लोगों को सुबह के समय पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 9:10 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, बड़ेबन सब-स्टेशन की 33 केवी लाइन में फाल्ट आ गया था। इसे ठीक करने और सब-स्टेशन को अमहट से जोड़ने के लिए ट्रांसमिशन से शटडाउन लिया गया था। लेकिन जब लाइन को होल्ड किया गया, तो 220 केवी लाइन के ब्रेकर में अचानक तकनीकी खराबी (फाल्ट) आ गई, जिससे दोनों सब-स्टेशनों की सप्लाई बंद हो गई। ट्रांसमिशन टीम द्वारा फा...