नई दिल्ली, अगस्त 12 -- 10 Best Laptop Under 35000: बात पढ़ाई की हो या फिर ऑफिस वर्क की, एक अच्छा लैपटॉप आपका काम आसान कर सकता है। अगर आपका बजट 35,000 रुपये तक का है, तो आपके लिए हम कुछ अच्छे ऑप्शन्स की लिस्ट लाए हैं। ये लैपटॉप न केवल रोजमर्रा के कामों को आसान बनाते हैं, बल्कि स्टूडेंट्स के लिए भी ये काफी मददगार साबित होते हैं। मार्केट में कई ब्रांड्स और मॉडल्स मौजूद हैं, जो फीचर्स, परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ के मामले में एक अच्छा कॉम्बिनेशन साबित होते हैं। यहां दिए गए सभी ऑप्शन्स आपकी जरूरतों और बजट दोनों को ध्यान में रखकर चुने गए हैं। इसकी कीमत 62% डिस्काउंट के साथ 32,790 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे हर महीने 1,582 रुपये की ईएमआई देकर खरीदा जा सकेगा। यह लैपटॉप केवल 1.7 किलोग्राम वजन का है, जिससे यह पोर्टेबल और कहीं भी ले जाने में आसान बन ...