नई दिल्ली, अगस्त 13 -- भारत की टॉप-4 डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्मों ग्रो, जेरोधा, एंजल वन और अपस्टॉक्स ने जुलाई में करीब 6 लाख सक्रिय ग्राहक गंवाए। इसके साथ ही, 2025 की पहली छमाही में इन नेताओं के कुल 20 लाख से ज्यादा सक्रिय निवेशक कम हो गए। बिजनेस् टूडे के मुताबिक जुलाई में गिरावट का दौर मिराए एसेट कैपिटल, फोनपे वेल्थ, शेयरखान, कोटक सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल जैसी अन्य प्रमुख फर्मों में भी देखा गया।नुकसान की वजह सेबी के सख्त F&O नियम: विशेषज्ञों के अनुसार, डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग में भारी गिरावट आई है, जिसकी वजह सेबी द्वारा पिछले साल लागू किए गए सख्त नियम हैं। इनमें टाइटर मार्जिन जरूरतें, साप्ताहिक एक्सपायरी में कटौती, बढ़ी हुई पूंजी थ्रेशोल्ड और भारी टैक्सेशन शामिल हैं, जिससे रिटेल निवेशकों का मोहभंग हुआ है। प्रोफेशनल प्रोडक्ट्स की...