नई दिल्ली, अगस्त 26 -- प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में बड़ी हिस्सेदारी बिकने वाली है। दरअसल, राकेश गंगवाल परिवार ब्लॉक डील के जरिए 3.1% तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है। इसके लिए फ्लोर प्राइस 5808 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह शेयर की वर्तमान कीमत के मुकाबले कम है। अभी इंडिगो के शेयर की कीमत 6044.75 रुपये है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यह शेयर 1.08% टूटकर बंद हुआ था।राकेश गंगवाल परिवार लगातार बेच रहा हिस्सेदारी बीते कुछ साल से राकेश गंगवाल परिवार लगातार एयरलाइन में अपनी हिस्सेदारी बेच रहा है। साल 2022 में एयरलाइन से बाहर निकलने की घोषणा के बाद चरणबद्ध बिक्री का सिलसिला शुरू हुआ। साल 2023 से मई 2025 के बीच, परिवार ने एयरलाइन में पांच बड़ी हिस्सेदारी बेची हैं। इस वर्ष, गंगवाल परिवार ने इ...