नई दिल्ली, जून 6 -- Tata steel share price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील के शेयर ने शुक्रवार को डिविडेंड डे पर ट्रेड किया। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट भी बुलिश नजर आ रहे हैं। आइए शेयर के परफॉर्मेंस और टारगेट प्राइस के बारे में जान लेते हैं।शेयर का परफॉर्मेंस शुक्रवार को टाटा स्टील के शेयर 154.40 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 157.85 रुपये पर पहुंच गया है। यह शेयर 2.01% बढ़कर 157.50 रुपये पर बंद हुआ। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 184.60 रुपये और 52 हफ्ते का लो 122.60 रुपये है। शेयर अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर से करीब 30% चढ़ चुका है।डिविडेंड की डिटेल टाटा स्टील के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए 3.60 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। डिविडेंड भुगतान के लिए ...