गया, सितम्बर 26 -- ट्रेनों में सफर करने के लिए अनिवार्य रूप से टिकट लेने और बिना टिकट के ट्रेन यात्रा करने से बचने के लिए रेलवे द्वारा लाल गाड़ी स्पेशल टिकट जांच अभियान शुरू किया गया है। इसी के तहत डीडीयू रेल मंडल द्वारा गया-पटना रेल सेक्शन के गया जंक्शन और चाकंद स्टेशन पर रेलवे द्वारा लाल गाड़ी स्पेशल टिकट जांच अभियान तेज किया गया है। शुक्रवार को चलाये गए टिकट जांच अभियान में 399 बेटिकट यात्री पकड़े गए। पकड़े गए इन बेटिकट यात्रियों से रेलवे ने जुर्माने के रूप में रेलवे ने 2 लाख 17 हजार 250 रुपये का राजस्व प्राप्त किया है। बुधवार को भी चाकंद स्टेशन पर चलाये गए लाल गाड़ी विशेष टिकट चेकिंग अभियान में करीब 319 बेटिकट पकड़े इन बेटिकट यात्रियों से जुर्माने के रूप में 1 लाख 10 हजार 480 रुपये का अर्जित किया गया था। रेल सूत्रों ने बताया कि रेलवे बोर्...