धनबाद, जनवरी 8 -- जोड़ापोखर। डिगवाडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से 11 जनवरी को गुरुगोविन्द सिंह जी महाराज की 359 वा जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। जिसकी तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। प्रकाशोत्सव को लेकर सिख संगत काफी उत्साहित है। पांच जनवरी से प्रतिदिन अहले सुबह स्त्री संगत की ओर से प्रभात फेरी सबद कीर्तन के साथ निकाली जा रही है। गुरु वाणी का पाठ किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को भी प्रभातफेरी निकाली गई। जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल का उदघोष लगता रहा । स्त्री संगत सबद कीर्तन करते चल रही थी। जिसके बाद गुरुद्वारा में दो दिवसीय पाठ शुरू होगा। गुरुद्वारा प्रबधंक कमेटी के अध्यक्ष रंजीत सिंह उर्फ टिंकू ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है। स्त्री संगत द्वारा रोज अहले सुबह प्रभातफेरी निकाली ...