सीवान, दिसम्बर 28 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन के निर्देश पर कोहरा में सड़कों पर दृश्यता को बनाए रखने के लिए लगाया गया रिफ्लेटर कहीं न कहीं अनुपयोगी साबित हो रहा। तभी तो कमीशन के चक्कर में रिफ्लेटर की गुणवत्ता से समझौता होने की बात अब सामने आने लगी है। बताया जा रहा कि नियम के अनुसार, नगर परिषद बोर्ड की बैठक में योजना की स्वीकृति दिलाने के बाद नप की कोई भी योजना का क्रियान्वयन होता है। मगर रिफ्लेक्टर लगाने में बोर्ड की बैठक की कौन कहे अध्यक्ष-उपाध्यक्ष समेत पार्षदों तक की सहमति नहीं ली गई। इससे शहर के विकास में नगर परिषद की बड़ी योजना में गड़बड़झाला का मामला सामने आने लगा है। बहरहाल, शहर के तरवारा मोड़ व बबुनिया रोड समेत पूरे शहर में घने कोहरे के दौरान सड़कों पर दृश्यता बनाए रखने के लिए नगर परिषद द्वारा डिवाईडर पर करीब 12 ...