बरेली, अक्टूबर 6 -- बहेड़ी। मोहम्मदपुर चौराहे पर डिवाइडर पर चढ़कर बाइक निकालते समय टेंट कारोबारी को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे में टेंट कारोबारी गंभीर घायल हो गए। लोग उन्हें निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। क्षेत्र के गांव रुड़की निवासी 30 वर्षीय संजीव किसी काम से बहेड़ी आ रहा था। मोहम्मदपुर चौराहे पर वह बाइक को डिवाइडर पर चढ़ाकर सड़क पार कर रहे थे। तभी किच्छा की दिशा से आई एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस चालक सहित स्कॉर्पियो थाने ले आई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पांच साल पहले शादी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान...