मधुबनी, नवम्बर 5 -- मधुबनी। डिवाइडर से कार टकराने की घटना में जख्मी संजय प्रधान 50 वर्ष की ईलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। वह शहर के लोहापट्टी मोहल्ला निवासी सूर्य नारायण प्रधान का पुत्र था। मौत की खबर आते ही शहर में मातम छा गया। पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ, राजेश कारक, वश्विनाथ कारक सहित बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंचकर उनके परिजनों को ढांढस दिया। राजेश कारक एवं मिथिलेश प्रधान ने बताया कि बीते गुरुवार की रात संजय प्रधान किराए के कार से पटना से घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान रात करीब दो बजे निधि चौक के पास पंडौल-मधुबनी मुख्य सड़क पर बने डिवाइडर से कार टकराकर पलट गई। पीछे सवार संजय प्रधान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में उसे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गर्दन में गंभीर जख्म होने की वजह से उसे पटना रेफर किया गया...