मिर्जापुर, जनवरी 20 -- जिगना (मिर्जापुर)। क्षेत्र के गोनौरा गांव के सामने रेलवे ओवरब्रिज के पास मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर मंगलवार की भोर में चार बजे अनियंत्रित डंपर डिवाइडर से टकराकर उत्तर पटरी पर फल की दुकान में घुस गई। दुकानदार व पूर्व प्रधान दिलीप सोनकर बाल-बाल बच गए। प्रदेश के शामली जिले के कामला थाना क्षेत्र के मलकपुर गाँव निवासी 21 वर्षीय डंफर चालक शारिक पुत्र नसीम ने बताया कि वह प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र के भटौती खदान से पीएनसी क्रसर कंपनी की गिट्टी लादकर वाराणसी के बाबतपुर जा रहा था। अचानक स्टेयरिंग पिन टूट जाने से डंफर अनियंत्रित हो गया। डिवाइडर तोड़कर उत्तर पटरी पर फल की दुकान से सट गया। चड़ेरू चौकठा गाँव निवासी दिलीप सोनकर ने बताया कि अचानक तेज आवाज सुनकर वह चौंक पड़ा‌। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि क्रेन के ज...