कानपुर, अक्टूबर 11 -- चकेरी। अहिरवां में शनिवार सुबह तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। अहिरवां चौकी प्रभारी पवन शर्मा ने बताया, बाबूपुरवा के अजीतगंज कॉलोनी निवासी वकील अहमद का 20 वर्षीय बेटा अरहम अंसारी रूमा स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र था। शनिवार सुबह वह बाइक से कॉलेज जा रहा था, तभी हाईवे पर अहिरवां में अरहम की बाइक तेज रफ्तार होने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक के साथ अरहम सड़क पर गिर पड़ा और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर लगने के दौरान अरहम का हेलमेट सिर से निकलकर दूर गिर गया था। चौकी प्रभारी ने बताया कि डिवाइडर से बाइक टकराने से हादसा हुआ। वहीं, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शव लेकर चले गए।

हिंदी हिन...