दुमका, जून 2 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा महगामा नेशनल हाईवे 133 स्थित हंसडीहा थाना क्षेत्र के गंगवारा गांव के समीप रविवार की देर शाम बाइक सवार को बचाने के क्रम में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि की इस हादसे में किसी को कुछ हुआ नहीं। घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार गोड्डा जिला के महगामा थाना क्षेत्र के लोगांय गांव निवासी शम्स तबरेज अपने के साथ जसीडीह जा रहे थे। इसी दौरान गंगवारा गांव के समीप एक बाईक आगे से यूटर्न ले लिया। कार की रफ्तार भी काफी तेज थी। जिसकी वजह से बाईक सवार को बचाने में वह नियंत्रण नहीं रख पाया और कार सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने की वजह से कार को दो पहिया ब्लास्ट हो गया। गनीमत रही कि सही समय पर कार का सेफ्टी एयर बैग खुल गया। नहीं तो आगे बैठे युवक की जान जा सक...