धनबाद, जुलाई 8 -- धनबाद/राजगंज, हिटी राजगंज सड़क हादसे में सहिल कृष्णानी और अनमोल रतन की कार पहले डिवाइडर से टकराई, फिर आठ फीट उंचा उछल कर जीटी रोड पर खड़े ट्रक से जा टकराई। इसके बाद मेन लेन से सर्विस लेन पर उल्टी जा गिरी। हादसे की लाइव तस्वीर सामने गोल्डन पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का जब्त कर लिया है। इधर, सोमवार को साहिल के पिता रेंमड शोरूम के मालिक विशाल कृष्णानी राजगंज थाना पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज को देखा। साथ ही मामले में अग्रतर कार्रवाई करने का आग्रह किया। मालूम हो कि शनिवार की सुबह बैंक मोड़ एक्जोटिका अपार्टमेंट निवासी विशाल कृष्णानी के पुत्र साहिल कृष्णानी और मोटर पार्ट्स दुकान के मालिक जोड़ाफाटक निवासी हरदयाल सिंह के पुत्र अनमोल रतन की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। रात को तीन दोस्त घुमने निकले ...