भदोही, दिसम्बर 25 -- गोपीगंज। थाना क्षेत्र के गराई के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर संतुलन बिगड़ जाने से वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही कार डिवाइडर से टकरा गई। घटना में जहां कार क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं कार चला रहे प्रयागराज के जार्ज टाउन प्रभारी निरीक्षक घायल हो गए । घायलावस्था में स्थानीय पुलिस के सहयोग से उन्हें निजी चिकित्सा उपलब्ध कराई गई। उनके परिजनों को सूचना दी गई। परिजन उन्हें उपचार के लिए वाराणसी ले गए। जबकि कार को पुलिस थाने ले आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...