लखनऊ, सितम्बर 13 -- मटियारी चौराहे के पास शनिवार तड़के एक तेज रफ्तार पिकअप डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। ड्राइवर केबिन में ही फंस गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे केबिन से निकालने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। दमकलकर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के केबिन काटकर उसे बाहर निकालकर अस्पताल भेजवाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। एफएसओ गोमतीनगर के सुशील कुमार के मुताबिक शनिवार तड़के मटियारी चौराहे के पास हादसे की सूचना मिली। अग्निशमन कर्मी विजय पाल सिंह, ओंकार नाथ राव समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि पिकअप क्षतिग्रस्त हालत में सड़क पर पलटी पड़ी थी। पिकअप के केबिन में ड्राइवर फंसा हुआ था। काफी मशक्कत कर केबिन काटकर ड्राइवर को किसी तरह बाहर निकाल कर अस्पताल भेजवाया। ड्राइवर की पहचान उन्नाव के असोहा निवासी सुशील कुमार के रूप में ...