कन्नौज, सितम्बर 15 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाईवे पर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रेमपुर करमुल्लापुर के पास तेज रफ्तार गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। कार सवार सभी घायल गुजरात से आसाम जा रहे थे। गुजरात में लकड़ी का व्यापार करने वाले सलमान अली अपने साथियों के साथ आसाम जा रहे थे। जब वह लोग जीटी रोड हाईवे पर प्रेमपुर चौकी क्षेत्र के करमुल्लापुर गांव के पास पंहुचे तभी उनकी तेज रफ्तार गाड़ी हाईवे के डिवाइडर से टकरा गई। हादसा होते ही चीख। पुकार मच गई। इस भीषण टक्कर में गाड़ी में सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस को सूचित किया, जिसके माध्यम से घायलों को तु...