फतेहपुर, जनवरी 14 -- फतेहपुर। बिंदकी-कुंवरपुर मार्ग पर मलवा थाना के चक्की ओवर ब्रिज में बुधवार दोपहर अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक जीजा-साले गंभीर घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां जीजा को मृत घोषित कर दिया। सदर कोतवाली के आबूनगर नई बस्ती निवासी 50 वर्षीय निरंजन गौतम अपने साले अनिल निवासी बेनीपुर थाना धाता के साथ उसकी ससुराल बिंदकी कोतवाली जा रहे थे। जैसे ही ये लोग चक्की नाका ओवर ब्रिज पर पहुंचे। तभी अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे दोनों घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने निरंजन गौतम को मृत घोषित कर दिया। घायल साले का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी राजकि...