ललितपुर, दिसम्बर 22 -- भीषण कोहरे ने जनपद में भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सोमवार को ललितपुर रेलवे स्टेशन से सौंरई जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक टैक्सी रोड़ा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिवाइडर से टकराकर पलट गयी, इस हादसे में दस टैक्सी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जनपद में पिछले कुछ दिनों से भीषण सर्दी और जबरदस्त कोहरा पड़ रहा है। सोमवार को भी कोहरे ने कोहराम मचा रखा था। सुबह दस फिट की दूरी पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा था और सर्दी के चलते अंगुलियां गलने का अहसास हो रहा था। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे थे। तीर्थ यात्रा करके लौटे दस श्रद्धालुओं की टोली ललितपुर रेलवे स्टेशन पर उतरी और एक टैक्सी में सवार होकर थाना जखौरा क्षेत्र अंतर्गत झांसी ललितपुर नेशनल हाईवे से ग्राम सों...