बस्ती, दिसम्बर 21 -- बस्ती, निज संवाददाता। बस्ती-रुधौली मार्ग पर डिवाइडर नहीं होने के कारण 15 दिसंबर को हुए सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई। डीएम कृत्तिका ज्योत्सना ने राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन को घटना से संबंधित रिपोर्ट भेज दी है। हादसे के बाद स्थानीय स्तर पर रोड पर डिवाइडर बनाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण इस सड़क पर वाहन काफी तेज गति से चलते हैं। अनियंत्रित होने के बाद हादसे का शिकार हो रहे हैं। हादसे में लोग आए दिन जान गंवा रहे हैं। एक साथ चार लोगों की मौत के बाद डिवाइडर बनाए जाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन की ओर से डीएम को 19 दिसंबर को भेजे पत्र में शीत ऋतु में कोहरे व धुंध के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि व घायलों की सूचना उपलब्...