प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 11 -- कंधई इलाके के सहसपुर का निवासी अजय शर्मा कस्बे में स्थित एक रेस्टोरेंट से फूड सप्लाई लेकर उसे रिसीव कराने बाइक से शनिवार देर शाम निकला था। आरोप है कि बाईपास पर उसे रोककर तीन युवकों ने हमला बोल दिया और गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। हमले में उसे गंभीर चोटें आई हैं। सूचना रेस्टोरेंट संचालक को मिली तो वह अपने वर्कर को लेकर इलाज के लिए सीएचसी पहुंचे। पुलिस ने डिलेवरी ब्वाय की तहरीर पर बीबीपुर गांव निवासी भुवर समेत चार लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...