हापुड़, दिसम्बर 28 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सिमरौली के पास एक वाहन ने डिलीवरी ब्वाय की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाला वाहन डिवाइडर से टकरा गया और उसने बाइक व एक अन्य कार में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि कार सवार लोग भी चोटिल हो गए। बाइक सवार की पत्नी ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिला बुलंदशहर के थाना बीबीनगर के गांव तिवडा निवासी नीतू देवी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पति दीपक बिलिकिंट में डिलीवरी करने का काम करते हैं। बीती 22 दिसंबर को उनके पति हापुड़ से नौकरी करने के बाद बाइक पर सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे। जब वह गांव सिमरौली के पास पहुंचे तो एक पिकअप वाहन डिवाइडर से टकराने के बाद गलत दिशा में पहुंच गया। पिकअप वाहन ने सबसे पहले बाइक म...