जहानाबाद, अक्टूबर 3 -- घोसी, निज संवाददाता मोदनगंज प्रखंड के मोदनगंज आनंतपुर गांव के बीच मुख्य सड़क पर बुधवार को असामाजिक तत्वों ने एक डिलीवरी बॉय को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल डिलीवरी बॉय का नाम पवन कुमार बताया जाता है जो जहानाबाद का निवासी है। वह फ्लिपकार्ट कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था। मारपीट की घटना के बाद 112 नंबर की पुलिस घायल युवा को इलाज को लेकर ओकरी पीएचसी में भर्ती कराया है। इस संदर्भ में पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...