हल्द्वानी, दिसम्बर 22 -- हल्द्वानी। एक डिलीवरी बॉय का खोया हुआ फोन लौटकर यातायात पुलिस कर्मी ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। डिलीवरी बॉय सैफी खालिद हल्द्वानी में एक कंपनी से जुड़े हैं। रविवार को जब वह रामपुर रोड में ऑर्डर डिलीवर करने गए तो उनका मोबाइल फोन कहीं गिर गया। यह मोबाइल ही खालिद की रोजी रोटी का जरिया था। खालिद ने खोए फोन पर किसी दूसरे व्यक्ति की मदद से रिंग की तो उप निरीक्षक यातायात प्रकाश चंद्र नगरकोटी ने फोन उठाया और कहा कि उनका फोन सुरक्षित है। इसके बाद उन्हें कोतवाली बुलाकर फोन सुपुर्द किया। खालिद ने नैनीताल पुलिस का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...