बरेली, दिसम्बर 27 -- निजी अस्पताल में डिलीवरी के कुद समय बाद प्रसूता की मौत होने पर परिवार वालों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मगर इस बीच अस्पताल प्रशासन और प्रसूता के परिवार वालों में समझौता हो गया। इज्जतनगर के गांव अहलादपुर निवासी मुकेश ने अपनी पत्नी 35 वर्षीय मधु को डिलीवरी के लिए गांव के पास ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मधु ने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। इसके करीब आधा घंटा बाद मधु की हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। इस पर उनके परिवार वालों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। सूचना पर इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद उन्होंने शव कब्जे में...