मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। घर से डिलीवरी का सामान रिसीव करने के लिए निकली सातवीं की एक छात्रा लापता हो गई। मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। काफी खोजबीन के बाद उसका कोई ट्रेस नहीं मिलने पर पिता ने अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि छात्रा ने रविवार सुबह अपनी बहन को बोला कि एक सामान ऑनलाइन ऑर्डर किया था। वह आ गया है। डिलीवरी लेकर थोड़ी देर में आ रही हूं। इसके बाद वह घर से निकली थी। काफी देर के बाद भी उसके घर नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की गई। इस बीच उसके मोबाइल पर भी कई बार कॉल की गई। लेकिन, मोबाइल बंद मिला। बताया कि अनहोनी की आशंका से परिवार के लोग डरे हुए हैं। इधर, अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर उसकी खोजबीन की जा रही है। घर से निक...