अररिया, जनवरी 17 -- ंफारबिसगंज, निज संवाददाता स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आने के बाद पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। नियमों की अनदेखी कर बिना एचआईवी जांच के एक महिला की डिलीवरी कराए जाने का यह मामला अब प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। घटना के बाद विभाग के आला अधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं। मामला 13 जनवरी का है, जब अनुमंडलीय अस्पताल के प्रसव गृह में एक गर्भवती महिला की डिलीवरी कराई गई। आरोप है कि इस दौरान अनिवार्य एचआईवी जांच नहीं कराई गई। डिलीवरी के बाद जब एचआईवी काउंसलर को इसकी जानकारी मिली, तो अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए सिविल सर्जन स्तर से कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। डिलीवरी कराने वाली तीन जीएनएम-सुषमा कुमारी, सुष्मिता कुमारी और बिभा क...