अमरोहा, सितम्बर 16 -- गजरौला। डिलीवरी कंपनी का एप डाउनलोड कर उसे चलाने पर युवक धोखाधड़ी का शिकार हो गया। उसके बैंक खात से 90 हजार रुपये गायब हो गए। घटना 27 अगस्त की है। जांच के बाद पुलिस ने मामले में एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शहर के सैफी नगर मोहल्ला निवासी दिलशाद खान का खाता पीएनबी में है। उसने आनलाइन कुछ सामान मंगाया था। डिलीवरी कंपनी के कोरियर ब्वाय ने दिलशाद को सामान डिलीवर कर दिया। सामान सही नहीं होने पर उसने रिटर्न के बारे में डिलीवरी ब्वाय से जानकारी की। उसने दिलशाद को एक एप के बारे में जानकारी दी तथा फोन में डाउनलोड करने के बाद रिटर्न करने की बात कही। दिलशाद ने मोबाइल में एप डाउन लोड करके उसे चलाया तो उसका फोन हैंग हो गया तथा डिस्प्ले भी गायब हो गई। कुछ देर बाद दिलशाद के बैंक खाते से 90 हजार रुपये गायब हो गए। प्रभारी निर...