मुरादाबाद, जनवरी 13 -- गांव सलेम सराय में देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर थाना डिलारी पुलिस ने हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थाना असमोली क्षेत्र के गांव मुबारकपुर निवासी युवक रजा अपने मामा के घर गांव सलेम सराय में रह रहा था, आरोप है कि युवक ने देवी देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दी। हिंदुस्तान अखबार प्रसारित वीडियो की पुष्टि नहीं करता। आपत्ति जनक पोस्ट पर कार्यकर्ताओं मे आक्रोश फूट गया, सोमवार को कमल सिंह के नेतृत्व में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।,जिस पर पुलिस ने जांच कर अभियोग पंजीकृत कर लिया। थाना अध्यक्ष डिलारी कृष्ण कुमार भंगेला ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

हिंदी ह...