जमशेदपुर, दिसम्बर 18 -- झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के कोल्हान प्रमंडल संगठन सचिव उज्ज्वल कुमार महतो ने मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के नाम कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर डिमना घाटी से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की। उन्होंने कहा कि डिमना घाटी रोड पर प्रतिदिन जाम लगने से इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों मजदूरों और आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उज्ज्वल कुमार महतो ने मांग की कि समस्या के समाधान के लिए ट्रैफिक डायवर्सन की व्यवस्था की जाए और ट्रैफिक प्रबंधन को और मजबूत किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्टी के कोल्हान प्रमंडल प्रवक्ता माधव महतो, कोषाध्यक्ष तपन महतो और आदित्यपुर नगर सचिव सहदेव महतो भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...