मिर्जापुर, दिसम्बर 20 -- मिर्जापुर,संवाददाता। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यकारणी के चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच कार्य पूरा हो गया। साथ ही प्रतिष्ठापरक बार के अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकामला होना लगभग तय हो गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद दो,सचिव प्रशासन पर तीन,उप सचिव प्रकाशन पर दो, लेखा निरीक्षक पद के लिए तीन,उप सचिव पुस्तकालय पद पर दो प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी के पर्चे वैध पाए गए। अध्यक्ष पद के लिए उमाकांत पांडेय,अभयराज सिंह और संजय मालवीय मैदान में हैं। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन,व सदस्यों ने सभी नामांकन पत्रों की जांच की कार्यवाही पूरी की। डिबाए के कार्यकारी अध्यक्ष शिव कुमार पांडेय ने बताया कि कोषाध्यक्ष पद पर कौशल कुमार त्रिपाठी,कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद नीरज चौबे के अलावा 25 वर्ष के कार्यरिणी सदस्यों के रुप में प...