बुलंदशहर, अक्टूबर 4 -- रामलीला में शुक्रवार शाम परंपरानुसार बड़ा बाजार स्थित सूत वालों के प्रतिष्ठान पर वृंदावन के कलाकारों द्वारा लंका पति रावण पर विजय प्राप्त कर 14 वर्ष बाद वनवास से माता सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटे प्रभु श्री राम से भरत मिलाप की लीला का मंचन किया। प्रभु श्रीराम तथा भरत मिलाप की लीला का मंचन देख उपस्थित दर्शक भावुक हो उठे। इस दौरान जय श्रीराम के नारों से वहां का वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल, महामंत्री विनोद खन्ना, मयूर, वीरेंद्र वार्ष्णेय, विनीत वार्ष्णेय, गगन मित्तल, उमेश गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...