बुलंदशहर, अगस्त 28 -- श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में बुधवार को सात दिवसीय मेला गणेश चौथ एवं राधा अष्टमी महोत्सव का आगाज हुआ। गणेश उत्सव के पहले दिन गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष के साथ ढोल नगाड़ों के संग भगवान गणेश की विशाल शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। मंडी गेट से प्रारंभ हुई शोभा यात्रा का उद्घाटन सांसद डॉ. भोला सिंह ने फीता काट कर एवं भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर किया। शोभायात्रा मंडी गेट से शुरू होकर रेलवे रोड, महादेव चौराहा, पैठ चौराहा, बड़ा बाजार, घंटाघर, छोटा बाजार, पुराना किला, होते हुए अपने गंतव्य पर स्थल पर पहुंच कर संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भगवान गणेश की आरती उतारी। शोभायात्रा में दर्जनभर से अधिक विद्युत चलित विभिन्न देवी देवताओं की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। गणेश भक्तों द्वारा लगाए गए गणपति ...