बुलंदशहर, जनवरी 27 -- आसपास क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस पर्व सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के अलावा शिक्षण संस्थाओं में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर क्षेत्र की ऐतिहासिक चंद्रशेखर आजाद पार्क तथा घंटाघर के अलावा पालिका परिसर में पालिका अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल ने ध्वजारोहणकर तिरंगे की सलामी ली। । कुबेर इंटर कॉलेज में प्रबंधक सुभाष चंद्र सिंह, श्री रघुनाथ बारहसेनी इंटर कॉलेज मैं प्रबंधक पुरुषोत्तम वार्ष्णेय एवं रजनी पब्लिक स्कूल में संस्थापिका रजनी सिंह एवं डायरेक्टर डॉ जय बंसल तथा ओलंपिक पब्लिक स्कूल में प्रबंधक एसके शर्मा ने तिरंगा फहरा कर सलामी दी। वहीं क्षेत्र के अनेक विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। शिक्षण संस्थानों में वक्ताओं ने देश के संविधान के इतिहास पर प्रकाश डाला। ब...