नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में सोमवार को तूफानी तेजी आई है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर सोमवार को BSE में 5 पर्सेंट चढ़कर 249.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। डिफेंस कंपनी ने बताया है कि उसे डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) से दो बड़े अप्रूवल्स मिले हैं। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स को डायरेक्टेड एनर्जी वीपन (DEW) सिस्टम्स में दो अलग-अलग ट्रांसफर्स ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए DRDO से मंजूरी मिली है। डिफेंस कंपनी के शेयर 5 साल में 1997 पर्सेंट उछल गए हैं। DRDO से मिली मंजूरी के डीटेल्सअपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) ने रेगुलेटरी फाइलिंग में अनाउंस किया है कि उसे DRDO से लेजर-बेस्ड डायरेक्टेड एनर्जी वीपन (DEW) सिस्टम और डायरेक्टेड एनर्जी वीपन के लिए EO...