गोंडा, जनवरी 21 -- गोंडा संवाददाता। इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के सदस्यों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन अधिशाषी अभियंता नलकूप खंड गोंडा के कार्यालय के समक्ष किया। इंजीनियर विनायक राज के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया । सभी लोग अपनी मांगों को पूरा करने पर अड़े रहे। संघ के जिला अध्यक्ष इंजीनियर विनायक राज ने बताया कि सदस्यों की लंबित सेवा संबंधी समस्याओं के निस्तारण में विभाग की कोई रुचि नहीं है, जिससे 2020 में आए जूनियर इंजीनियर के स्थाईकरण व वरिष्ठता सूची के प्रकाशन सहित कई समस्याएं लंबित चल रही है। सभी ने अपनी मांगो को पूरा किए जाने की मांग की है। इस दौरान इंजीनियर रितेश कुमार, अरविंद यादव, शशि प्रकाश, विकास दीपक, राम सजीवन, जितेंद्र सहित काफी संख्या में इंजीनियर म...