फिरोजाबाद, दिसम्बर 24 -- फिरोजाबाद। शहर के अलावा जनपदभर में झोलाछाप एवं गैर पंजीकृत हॉस्पिटलों की बाढ़ सी आ गई है। शहर में गैर पंजीकृत क्लीनिक को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र के माध्यम से शिकायत पर जांच कराई थी। जांच में अधिकारी ने पाया था कि चिकित्सक आयुर्वेदिक डिप्लोमाधारी है जबकि वह इलाज एलोपैथी पद्धति से मरीजों का धड़ल्ले से उपचार कर रहा था। आयुर्वेदिक चिकित्सक ने अभी तक अपना नवीनीकरण भी नहीं कराया। हालांकि भाजपा नेता के फोन के बाद विभाग ने जांच के बाद कार्रवाई से कदम रोक लिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम को आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर सुनीता पाल ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि उन्हें 17 दिसंबर 2025 को जानकारी मिली थी कि जलेसर रोड, झील की पुलिया स्थित एक चिकित्सक आयुर्वेदिक चिकित्सक है। आयुर्वेदिक चिकित्सक ...